श्रीनगर में मंदिर में अतिक्रमण, श्रद्धालुओं पर हमला
जम्मू : श्रीनगर के ईश्वर आश्रम में लोगों के एक समूह ने श्रद्धालुओं पर उस वक्त हमले किए जब वे भैरव मंदिर परिसर में स्वामी लक्ष्मी जू महाराज की 107वीं जयंती पर प्रवेश कर रहे थे. आश्रम के वरीष्ठ सदस्य विजय कुमार कौल ने कहा, ‘‘निशात इलाके में आश्रम से लगे भैरव मंदिर की ओर […]
जम्मू : श्रीनगर के ईश्वर आश्रम में लोगों के एक समूह ने श्रद्धालुओं पर उस वक्त हमले किए जब वे भैरव मंदिर परिसर में स्वामी लक्ष्मी जू महाराज की 107वीं जयंती पर प्रवेश कर रहे थे.
आश्रम के वरीष्ठ सदस्य विजय कुमार कौल ने कहा, ‘‘निशात इलाके में आश्रम से लगे भैरव मंदिर की ओर श्रद्धालु बढ़ रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. ये लोग एक अतिक्रमणकारी के परिचित थे जिसने मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क को जाम कर रखा है.’’ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तनाव को खत्म किया.