Loading election data...

सोमवार रात ”आप” नेताओं के बीच हुई बातचीत, योगेंद्र यादव ने कहा : मान-मनोवल तो कोई मुद्दा ही नहीं

नयी दिल्ली : आप नेताओं के बीच सोमवार रात करीब 3 घंटे तक बातचीत चली. इसमें आप नेता संजय सिंह, आशुतोष और योगेंद्र यादव ने हिस्सा लिया. आप नेता योगेंद्र यादव ने बातचीत के बाद कहा कि मान-मनोवल तो कोई मुद्दा ही नहीं है. सभी हमारे साथी थे बात तो पहले भी होती थी. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 1:20 AM

नयी दिल्ली : आप नेताओं के बीच सोमवार रात करीब 3 घंटे तक बातचीत चली. इसमें आप नेता संजय सिंह, आशुतोष और योगेंद्र यादव ने हिस्सा लिया. आप नेता योगेंद्र यादव ने बातचीत के बाद कहा कि मान-मनोवल तो कोई मुद्दा ही नहीं है. सभी हमारे साथी थे बात तो पहले भी होती थी. आज भी हुई. बातचीत आगे भी चलेगी. वही आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज बातचीत का दौर चला. यह काफी अच्छा था. बात अभी शुरू हुई है. बातचीत लगभग 2.5 घंटे तक चली.

इससे पहले आप के भीतर दो विरोधी गुटों के बीच सुलह के संकेत देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करना चाहते हैं ताकि उस गतिरोध को समाप्त किया जा सके जिसमें उन्हें और योगेंद्र यादव को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से निकाल दिया गया था.

भूषण ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से मिलने का समय मांगा है और यदि वह तैयार हो जाते हैं वह यादव के साथ उनसे मुलाकात कर सकते हैं. भूषण ने कहा, ‘मैंने अरविंद को संदेश भेजकर कहा है कि उम्मीद करता हूं कि वह जिंदल इंस्टीट्यूट आफ नैचुरोपैथी (बेंगलूरु में) रहकर बेहतर महसूस कर रहे हैं.

मैंने कहा है कि मैं उनसे जल्द से जल्द मिलना चाहता हूं ताकि हम मिल बैठकर उत्पन्न इन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें.’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह चाहेंगे तो मैं उनसे योगेंद्र जी के साथ मिल सकता हूं ताकि समस्याओं को जितनी भी सीमा तक संभव हो सुलझाया जा सके.’ यादव के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि यह संदेश सुबह में दोनों नेताओं की ओर से भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version