नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में गर्म तेल की कडाही में फिसलकर गिर जाने के कारण छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जल गई. पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी के शरीर के अंग और पेट बुरी तरह से जल गए. घटना शनिवार की शाम को हुई तब पीडिता एक नाश्ते की दुकान के पास खेल रही थी,
जहां शाम का नाश्ता तैयार करने के लिए तेल गर्म किया जा रहा था. दुकान के मालिक ने अवैध रुप से सडक का अतिक्रमण कर रखा था और गर्म कडाही को अपनी दुकान के बाहर ही रखा था. पिछले साल इसी तरह का एक मामला त्रिलोकपुरी में भी हुआ था तब एक दो वर्षीय बच्ची की गर्म तेल की कडाही में गिरने से मौत हो गई थी.
एक भीड भाड वाले बाजार में एक ई रिक्शा से टक्कर के बाद बच्ची अपनी मां की गोद से कडाही में जा गिरी थी. अशोक विहार इलाके के बाजार में हुआ यह हादसा शाम करीब आठ बजे हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीडिता अपने घर के सामने मिठाई की दुकान के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी तभी वह गर्म तेल की कडाही से टकरा गई.
उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.’ पुलिस ने दुकान के मालिक श्री चंद को दुकान से गिरफ्तार कर लिया है. श्री चंद पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.