स्वामी के बयान से समुदायों के बीच विवाद बढेगा : पीडीपी
जम्मू : पीडीपी ने आज भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की उनके इस बयान को लेकर आलोचना की कि मस्जिद कोई धार्मिक स्थल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इससे समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न होगा. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा, ‘हम इसे अस्वीकार करते हैं, भले ही इसे किसी ने भी कहा […]
जम्मू : पीडीपी ने आज भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की उनके इस बयान को लेकर आलोचना की कि मस्जिद कोई धार्मिक स्थल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इससे समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न होगा. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा, ‘हम इसे अस्वीकार करते हैं, भले ही इसे किसी ने भी कहा हो.’
स्वामी ने गत शुक्रवार को कथित रूप से कहा था, ‘मस्जिद कोई धार्मिक स्थल नहीं होती. यह महज एक इमारत होती है जिसे किसी भी समय ढहाया जा सकता है. यदि इसको लेकर कोई मुझसे असहमत है तो मैं उससे इस मुद्दे पर बहस करने को तैयार हूं. मुझे इस बारे में सउदी अरब के लोगों से जानकारी मिली है.’
पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, ‘यह हमारे तथा दूसरों के लिए गलत है. उन्हें (स्वामी को) ऐसा नहीं कहना चाहिए जिससे समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो. हम इसे अस्वीकार करते हैं.’