विस में विधायक ने किया भद्दा इशारा, मार्शलों ने निकाला बाहर

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में आज उस वक्त अराजक दृश्य उत्पन्न हो गए जब एक सत्ताधारी कांग्रेस विधायक का विधानसभा अध्यक्ष के साथ विवाद हो गया और वह जदएस के दो सदस्यों के साथ अध्यक्ष की कुर्सी के पास आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बाद में एक विधायक को मार्शलों के जरिये सदन से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 3:09 AM

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में आज उस वक्त अराजक दृश्य उत्पन्न हो गए जब एक सत्ताधारी कांग्रेस विधायक का विधानसभा अध्यक्ष के साथ विवाद हो गया और वह जदएस के दो सदस्यों के साथ अध्यक्ष की कुर्सी के पास आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बाद में एक विधायक को मार्शलों के जरिये सदन से बाहर निकलवाया गया. विधानसभा अध्यक्ष कागोडू थिमप्पा ने जदएस विधायक मंजूनाथ गौडा को भद्दे इशारे करने और चिक्कबल्लापुर तथा कोलार जिलों में पेयजल की समस्या को लेकर उनके साथ हुई बहस के बाद मार्शल की मदद से बाहर निकालने का आदेश दिया.

चिक्कबल्लापुर और कोलार के विधायकों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश कुमार को इस संबंध में प्रश्न उठाने से रोकने के थिमप्पा के प्रयास पर नाराजगी जताई. राज्य भर में पेयजल की समस्या पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कृष्णा रेड्डी (जदएस) ने येत्तीनाहोले परियोजना को बजट प्रस्तावों में शामिल नहीं किया जाने की शिकायत की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक पी. एम. नरेंद्र स्वामी ने इसे शामिल नहीं करने की जरुरत का कारण बताते हुए कहा कि परियोजना पर अभी काम चल रहा है.

कुमार ने पूछा, ‘फिर सरकार ने अभी चल रही सिंगातालूर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को बजट में क्‍यों शामिल किया है?’ कुमार विधानसभा अध्यक्ष से सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से के बारे में बोलते रहे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘कुमार, भाषण देना बंद करिए. मैं अब आपको और अधिक बोलने की इजाजत नहीं दे सकता.’ कुमार ने कहा कि यदि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा तो वह वहां से चले जाएंगे. इस पर अध्यक्ष ने कहा ‘कृपया जाइए.’ इसके बाद जब कुमार, सुब्बा रेड्डी, कृष्णा रेड्डी और गौडा आसन के समक्ष आकर विरोध जताने लगे तो अध्यक्ष ने मार्शलों से गौडा को सदन से बाहर निकालने को कहा.

Next Article

Exit mobile version