गिरजाघर का निर्माण एक अवैध कालोनी में किया गया था : मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ : हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन गिरजाघर में तोडफोड के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज विधानसभा को बताया कि इमारत कथित तौर पर एक अवैध कालोनी में बनायी गयी थी और विवाद पादरी और वहां पर हमला करने वालों के बीच झगडे का परिणाम था. खट्टर ने विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 6:06 AM

चंडीगढ : हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन गिरजाघर में तोडफोड के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज विधानसभा को बताया कि इमारत कथित तौर पर एक अवैध कालोनी में बनायी गयी थी और विवाद पादरी और वहां पर हमला करने वालों के बीच झगडे का परिणाम था.

खट्टर ने विधानसभा में एक बयान में कहा कि गिरजाघर के पादरी सुभाष चंद्र के बयान के आधार पर आरोपियों अनिल गोदरा, दलबीर सिंह, राज कुमार, कुलदीप, सतपाल, कृष्ण, सुरेश, दिनेश, जोगेंद्र, कुलवंत, सुधीर, बिजेंद्र, सत्यनारायण, छोटू राम एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके घर में प्रवेश कर गए और उनके धार्मिक प्रतीक को क्षतिग्रस्त कर दिया. खट्टर ने सदन को बताया कि आरोपी व्यक्तियों ने यह कृत्य इसलिए किया क्योंकि गिरजाघर पादरी और उनके बीच गत आठ फरवरी को एक तकरार हुई थी.

Next Article

Exit mobile version