लोकसभा में कांग्रेस ने कहा : मोदी कहां गए – भाजपा ने पूछा : राहुल कहां गए
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी का मामला आज भी सदन में गूंजा. लोकसभा में आज कांग्रेस के सदस्यों द्वारा यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां गए, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पलट कर उनसे सवाल किया किया कि राहुल गांधी कहां गए ? आपको बता दें कि राहुल […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी का मामला आज भी सदन में गूंजा. लोकसभा में आज कांग्रेस के सदस्यों द्वारा यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां गए, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पलट कर उनसे सवाल किया किया कि राहुल गांधी कहां गए ?
आपको बता दें कि राहुल गांधी के संबंध में दिल्ली पुलिस के द्वारा पूछताछ के बाद कांग्रेस भाजपा पर जासूसी कराने का आरोप लगा रही है. इसको लेकर सोमवार को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर विहिप के एक बयान के विरोध में कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर ‘ लोकतंत्र पर हमला, नहीं चलेगा, धर्म की राजनीति नहीं चलेगी, प्रधानमंत्री कहां गए आदि नारे लगा रहे थे.
इस पर पहले अनुराग सिंह ठाकुर के साथ भाजपा के कुछ सदस्यों को जवाब में यह कहते सुना गया कि आपके नेता :राहुल: कहां गए. कुछ देर बार भाजपा के रमेश विधुडी ने कहा कि सदन के एक सम्मानित नेता पिछले कुछ दिनों से कहां हैं, किसी को पता नहीं है. वह कहां गए हैं ? उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर हैं. लेकिन वह कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं है.