16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के चर्च में तोड़फोड़ मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ मामले के मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया. यह तोड़फोड़ का मामला हरियाणा के हिसार जिले में एक गांव का है. हिसार के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने फोन पर पीटीआइ को बताया ‘‘ मामले के मुख्य आरोपी अनिल गोदारा को आज हिसार से […]

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ मामले के मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया. यह तोड़फोड़ का मामला हरियाणा के हिसार जिले में एक गांव का है. हिसार के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने फोन पर पीटीआइ को बताया ‘‘ मामले के मुख्य आरोपी अनिल गोदारा को आज हिसार से गिरफ्तार कर लिया गया.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को पहले एक अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उसे रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी.
उन्होंने बताया ‘‘मामले की जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.’’ हिसार के नजदीक कैमरी गांव में रविवार को एक निर्माणाधीन चर्च में लोगों के एक समूह ने तोड़फोड़ की थी और क्रास की जगह हनुमान की मूर्ति रख दी थी, जिसके कारण इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था.
विलिवर्स चर्च के पादरी सुभाष चंदर ने अपनी शिकायत में कहा है कि समूह ने क्रास को तोड़ दिया. उसकी जगह हनुमान की मूर्ति रख दी और भगवान राम के चित्र वाली एक ध्वजा लगा दी. इन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि उन लोगों ने निर्माणाधीन चर्च से कूलर और कुछ अन्य सामान चुरा लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संवाददाताओं को बताया कि चर्च में हुई तोड़फोड़ के मामले में कथित रूप से शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें