आप पार्टी में हुआ भरत मिलाप : अदालत में मिले केजरी व योगेंद्र

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी में मचे घमसान के बीच मंगलवार को अरविंद केजरीवाल व योगेंद्र यादव की मुलाकात कोर्ट रूम में हुई. भरत मिलाप के इस दृश्य के दौरान सभी की नजरें उन दोनों पर टिक गयीं. दोनों नेता आपराधिक मानहानि मामले में कड़कड़डूमा अदालत में आज पेश हुए. इस दौरान मनीष सिसोदिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 4:40 PM
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी में मचे घमसान के बीच मंगलवार को अरविंद केजरीवाल व योगेंद्र यादव की मुलाकात कोर्ट रूम में हुई. भरत मिलाप के इस दृश्य के दौरान सभी की नजरें उन दोनों पर टिक गयीं. दोनों नेता आपराधिक मानहानि मामले में कड़कड़डूमा अदालत में आज पेश हुए. इस दौरान मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. अदालत ने आज ही आदेश दिया था कि आज दोपहर दो बजे तक इस मामले में अरविंद केजरीवाल व योगेंद्र यादव अदालत में पेश हों.
दोपहर करीब दो बजे अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया अदालत पहुंचे. इन दोनों के पहुंचने के कुछ ही देर बाद योगेंद्र यादव भी वहां पहुंचे. यादव पहुंचने के बाद सीधे कोर्ट रूप के अंदर गये और केजरीवाल के पास जाकर बैठे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देख कर मुस्कुराए और फिर अभिवादन भी किया. दोनों को आपस में एक-दूसरे से बात करते हुए भी देखा गया.
गौरतलब है कि कल ही केजरीवाल अपना इलाज करा कर बेंगलुरु से दिल्ली लौटे हैं. इसके बाद उन्होंने चार नेताओं को योगेंद्र व प्रशांत भूषण से बातचीत करने को अधिकृत किया है. केजरी ने पार्टी का संकट दूर करने का भी संकेत दिया है. उन्होंने पीएसी की बैठक भी बुलायी है. योगेंद्र व प्रशांत के तेवर भी नरम हुए है. प्रशांत भूषण ने एसएमएस से केजरी से मिलने का समय मांगा है, जिसके बाद उन्होंने भी जवाब दिया है कि हम जल्द ही मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version