जानें रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल की सुरक्षा पर अब तक कितने हो चुके हैं खर्च
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि अयोध्या में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्थल की सुरक्षा और देखभाल के लिए पिछले 20 साल में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद प्रखंड […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि अयोध्या में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्थल की सुरक्षा और देखभाल के लिए पिछले 20 साल में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद प्रखंड के आयुक्त एवं इस मामले के अधिकृत व्यक्ति ने बताया कि 1994-95 से 2014-15 तक अयोध्या की अधिग्रहित संपत्ति की सुरक्षा एवं देख रेख पर 12 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
उन्होंने बताया, चूंकि सार्वजनिक व्यवस्था राज्य का विषय क्षेत्र है इसलिए अधिग्रहित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और वहां सुरक्षा करना उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है.