भद्रवाह : कश्मीर घाटी के किश्तवाड़ और डोडा जिलों में आज भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए जिससे स्थानीय लोग घबरा गए. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का एक भूकंप सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गया.
उन्होंने कहा कि इसके बाद सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर 3.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के बाद हल्का झटका महसूस किया गया. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक मकान ढह गया लेकिन भूकंप के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था.
पिछले कुछ महीनों में राज्य के भद्रवाह, डोडा और किश्तवाड़ इलाकों में कई भूकंप आ चुके हैं. इस साल मई में भद्रवाह और इससे सटे इलाकों में भूकंप के कुल 37 झटके आए. जुलाई में भद्रवाह, डोडा और किश्तवाड़ इलाकों में पांच भूकंप आए.