देहरादून :केदारनाथ मंदिर में दोबारा पूजा शुरु करने की प्रस्तावित तिथि 11 सितंबर से पहले व्यवस्थायें दुरुस्त करने के लिये एक 40-सदस्यीय दल केदारनाथ पहुंच गया है. उधर उत्तराखंड में एकाध स्थानों को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सूचना है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केदारनाथ मंदिर में दोबारा पूजा शुरु होने की प्रस्तावित तिथि 11 सितंबर से पहले व्यवस्थायें ठीक करने के लिये रुद्रप्रयाग से एक 40-सदस्यीय दल केदारनाथ पहुंच गया.
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के 30 और राजस्व विभाग के 10 सदस्यों वाला दल कल देर शाम हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंच गया. सूत्रों ने बताया कि दल के सदस्य केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर बह चुके पुल के स्थान पर नया पुल तैयार करेंगे. नया पुल लोहे से तैयार किया जायेगा जिसके लिये पहले से ही सामान केदारनाथ पहुंचाया जा चुका है.