13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, महात्मा गांधी को बताया अंग्रेजों का एजेंट

बहराइच : हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील करके चर्चा में आई विश्व हिंदू परिषद की तेजतर्रार नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को एक नये विवाद को जन्म देते हुए कहा कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों का मताधिकार समाप्त कर देना चाहिए. इतना ही नहीं साध्वी ने राष्ट्रपिता महात्मा […]

बहराइच : हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील करके चर्चा में आई विश्व हिंदू परिषद की तेजतर्रार नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को एक नये विवाद को जन्म देते हुए कहा कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों का मताधिकार समाप्त कर देना चाहिए.

इतना ही नहीं साध्वी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देते हुए उन्हें अंग्रेजों का एजेंट तक बता दिया. यूपी के बहराइच में वीएचपी के 50वें समारोह के दौरान साध्वी ने कहा ‘देश को आजादी गांधी के तकली, चरखे से नहीं मिली. वो तो भगत सिंह और सावरकर जैसों की देन है. गांधी तो अंग्रेजों के एजेंट थे.’

विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित जिला हिंदू परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए साध्वी ने कहा कि कानून बनाकर सभी धर्मों के लोगों के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता तय की जानी चाहिए और इससे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों का मताधिकार समाप्त करके उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं समाप्त कर दी जानी चाहिए.

साध्वी ने कहा कि उन्होंने हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने को कहा था, जिन लोगों को उनके इस बयान पर एतराज है वह सामने आकर दो बच्चों की अनिवार्यता का कानून बनाने पर बहस करें. साध्वी ने अपने चिर परिचित उग्र अंदाज में कहा कि जो भारत मां की जय और बंदेमातरम कहने से परहेज करे, तिरंगे का अपमान करे और गोहत्या कराए वह भारत में रहने का हकदार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें