रेल हादसे पर नीतीश सरकार से लोजपा, राजद ने मांगा इस्तीफा

नयी दिल्ली: बिहार में खगड़िया जिले के रेल हादसे के लिए बिहार सरकार पर दोष मढते हुए लोजपा और राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस दुर्घटना ने राज्य में शासन की पोल खोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 4:30 PM

नयी दिल्ली: बिहार में खगड़िया जिले के रेल हादसे के लिए बिहार सरकार पर दोष मढते हुए लोजपा और राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस दुर्घटना ने राज्य में शासन की पोल खोल दी है. मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और घटना की उच्चस्तरीय जांच हो.’’

पासवान ने घटनास्थल का दौरा न न करने और पीड़ितों को राहत मुहैया कराने में असफल रहने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की.खगड़िया जिले के धमरा घाट रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 35 लोगों की मौत हो गई जिनमें से ज्यादातर कांवड़िये थे.

हादसे में श्रधालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पासवान और राजद के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. पासवान ने कहा कि राज्य सरकार पास के मंदिर में जुटने वाले श्रधालुओं की भाडी भीड़ को लेकर अवगत थी लेकिन वह भीड़ के नियंत्रंण के लिए उचित कदम उठाने में पूरी तरह असफल रही.

Next Article

Exit mobile version