कोलगेट की फाइलें गायब होने में षडयंत्र की आशंका : भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुडी महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने में षडयंत्र की आशंका जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि वह इस बारे में स्पष्टीकरण दें. भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने यहां संसद परिसर में पार्टी की ब्रीफिंग में कहा कि 2006 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 4:53 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुडी महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने में षडयंत्र की आशंका जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि वह इस बारे में स्पष्टीकरण दें.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने यहां संसद परिसर में पार्टी की ब्रीफिंग में कहा कि 2006 से लेकर 2009 तक की ऐसी फाइलें गायब हैं, जो विवादास्पद आवंटन के फैसलों, उन पर प्रधानमंत्री कार्यालय की सिफारिशों और उन लोगों की शिकायतों से संबद्ध हैं, जिन्होंने अपनी बात पूरी तरह नहीं सुने जाने का आरोप लगाया था.

प्रसाद ने कहा कि ऐसी फाइलों के गायब होने से षडयंत्र और मिलीभगत की आशंका दिखायी पड रही है और इसका प्रधानमंत्री को संसद में उत्तर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस पूरी स्थिति के लिए प्रधानमंत्री की जवाबदेही बनती है क्योंकि जिस समय ये विवादास्पद आवंटन हुए, उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार उन्हीं के पास था. ऐसे में इन फाइलों का गायब होना प्रधानमंत्री कार्यालय पर अपने आप में एक गंभीर आरोप है. प्रधानमंत्री को इस बात का साफ जवाब देना चाहिए कि इन फाइलों के गायब होने के पीछे क्या कोई षडयंत्र था और ये फाइलें गायब हुई तो ऐसा क्यों हुआ.

राज्यसभा में भाजपा के उपनेता प्रसाद ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय की देखरेख में चल रही है और प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि इस जांच को किसी भी तरीके से प्रभावित करने का सरकार की ओर से प्रयास नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version