15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला और खनिज बिल को लेकर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा, सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश

नयी दिल्ली : कोयला और खनिज बिल को लेकर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कोयला और खनिज बिल का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. इस बीच सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट के आते ही कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने जोरदार विरोध […]

नयी दिल्ली : कोयला और खनिज बिल को लेकर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कोयला और खनिज बिल का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. इस बीच सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट के आते ही कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने जोरदार विरोध किया.

उनके इस विरोध के साथ पूरा विपक्ष एक हो गया. हंगामा होते देख सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी. कार्यवाही शुरू होते ही करीब 11 बजे सेलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने खनिज और कोयला बिल पर रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट पेश होते ही गुलाम नबी आजाद ने विरोध जताते हुए कहा कि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आजाद के विरोध करने पर बाकी विपक्षी दलों ने भी सुर मिलाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस बिल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिल के लिए नियमों के तहत काम नहीं किया गया है.

विपक्ष के विरोध पर भाजपा ने जोरदार जवाब दिया. बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष का विरोध नियम के खिलाफ है. जब तक बिल पेश नहीं होता, उसका विरोध कैसा किया जा सकता है. एक बार बिल पेश हो जाए फिर विपक्ष उस पर अपनी राय रखे.

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार बजट सत्र दो दिन और बढा सकती है. आज संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में फैसला किया गया है कि यदि कोयला बिल और खनिज बिल में देरी होती है तो सत्र को 24 मार्च तक बढाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें