बडे लोगों पर बडी टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरती रही हैं साध्वी प्राची

नयी दिल्ली : साध्वी प्राची राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीव्र प्रतिक्रियावादी माने जाने वाले संगठन विश्व हिंदू परिषद की तेज तरार्र नेता हैं. एक धार्मिक नेता होने के कारण उनका अपना दर्शन है और अपना समाजशास्त्र भी. वे संघ परिवार की महिला बिग्रेड के भविष्य की अहम कडी हैं. इसके पहले की कई कडियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 12:55 PM
नयी दिल्ली : साध्वी प्राची राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीव्र प्रतिक्रियावादी माने जाने वाले संगठन विश्व हिंदू परिषद की तेज तरार्र नेता हैं. एक धार्मिक नेता होने के कारण उनका अपना दर्शन है और अपना समाजशास्त्र भी. वे संघ परिवार की महिला बिग्रेड के भविष्य की अहम कडी हैं. इसके पहले की कई कडियों को हम आप देखते रहे हैं.
काटजू के बयान पर मुहर है साध्वी की टिप्पणी
साध्वी प्राची सुर्खियों की सरताज हैं. वे सुर्खियों अपने अति उग्र बयान व आश्चर्यजनक तर्को से बटोरती हैं. उन्होंने ताजा सुर्खी यूपी के बहराइच में यह कह कर बटोरी है कि राष्ट्रपिता बापू अंगरेजों के एजेंट हैं. क्या उन्होंने सेवानिवृत्त न्यायाधीश मार्केडेंय काटजू के सप्ताह दस दिन पहले दिये गये इसी आशय के बयान पर यह कह कर एक तरह से संघ परिवार की ओर से ही मुहर लगाने की कोशिश तो नहीं की है! जबकि संघ परिवार में पले बढे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बापू की गुण गाथा गाते नहीं थकते. और, वही काटजू जिसे उन्होंने अपने बयान से एक प्रकार से सही करार दिया है, वे नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली के कटु आलोचक रहे हैं.
शाहरुख, सलमान से लेकर पुतिन तक साध्वी के विचित्र बयान
साध्वी ने एक नहीं कई चौंकाने वाले बयान दिये हैं. उन्होंने हिंदुओं को खान तिकडी शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्में नहीं देखने की सलाह दी. उन्होंने होली के पहले उनके पोस्टरों की होली जलाने की सलाह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दे दी. उनकी नजर में इनकी फिल्में लव जिहाद फैलाती हैं. साध्वी प्राची को लगता है कि इस देश को आजाद कराने में गांधी का कोई योगदान नहीं है. वे कह भी चुकी हैं कि देश को गांधी ने नहीं, बल्कि भगत सिंह व सावरकर ने आजादी दिलायी. उन्होंने पहले हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी और 40 पिल्ले जैसा बयान भी दिया था. साध्वी को अब यह लगता है कि जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, उन्हें वोटिंग अधिकार नहीं देना चाहिए.
साध्वी प्राची ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के नाम की भी व्याख्या की है. उन्होंने पुतिन के नाम की व्याख्या इस प्रकार की. उनके अनुसार, उनका असली नाम वाराहमिहीर पुत्तर सिंह है और वे एक हिंदू शख्स हैं.

Next Article

Exit mobile version