स्मृति ईरानी के मनाने पर कार्यकाल तक पद पर बने रहने को माने अनिल काकोडकर

नयी दिल्ली : प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक अनिल काकोडकर ने आइआइटी मुंबई के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय से विवाद के बाद दिया है. हालांकि उनका कार्यकाल इस वर्ष के मई तक है. सूत्रों का कहना है कि उनका मानव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 1:27 PM
नयी दिल्ली : प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक अनिल काकोडकर ने आइआइटी मुंबई के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय से विवाद के बाद दिया है. हालांकि उनका कार्यकाल इस वर्ष के मई तक है. सूत्रों का कहना है कि उनका मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ मुद्दों पर मतभेद है.
आइआइटी में कुछ निदेशकों के चयन को लेकर काकोडकर और स्मृति ईरानी के बीच मतभेद उभर आया. सूत्रों का कहना है कि काकोडकर के इस्तीफे दिये जाने के बाद मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कल शाम उनसे फोन पर लंबी चर्चा की और उन्हें पद पर बने रहने को कहा, जिसके बाद वे कार्यकाल तक पद पर बने रहने को राजी हुए.
हालांकि काकोडर ने इस बिंदु पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि मैंने अपना पत्र भेज दिया है, क्योंकि अब मैं इस पद से हटना चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास करने के लिए और भी काम हैं. आइआइटी पटना, भुवनेश्वर व रोपड के डायरेक्टर के चयन को लेकर उनके व मंत्रलय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इससे संबंधित सर्च एंड सेलेक्शन कमेटी की बैठक 22 मार्च को प्रस्तावित है. काकोडकर ने इससे ठीक पहले इस्तीफा देकर सरकार को सकते में डाल दिया.
मालूम हो कि कुछ माह पूर्व आइआइटी दिल्ली के निदेशक आर शेवगांवकर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उस समय भी मीडिया में यह खबर आयी थी उन्होंने सरकार से मतभेद के बाद इस्तीफा दे दिया.

Next Article

Exit mobile version