नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जाट आरक्षण रद्द होने का मामला गरमाता जा रहा है. आज 10.30 बजे जाटों ने आगरा से दिल्ली जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर डटे रहे जिससे यातायात प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि 23 साल के लंबे इंतजार के बाद मिले इस विशेष दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रोक लगा दी है. कोर्ट ने साफ कहा है कि आरक्षण का अधिकार सामाजिक नहीं होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के लाभों के लिए जाटों को केंद्रीय अन्य पिछडा वर्ग सूची में शामिल करने के लिए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना को कल निरस्त कर दिया था. टिकैत ने कहा कि सरकार को जाट समुदाय को आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने चाहिए क्योंकि यह उनके उत्थान के लिए आवश्यक है.