नयी दिल्ली : बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री और राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रेखा आज राज्यसभा में दिखायी दीं. बजट सत्र में वे पहली बार सदन में नजर आयीं हैं.हल्के क्रीम रंग की साड़ी पहने हुए रेखा शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में आयीं और मनोनीत सदस्यों वाली पंक्ति में बैठीं.रेखा को मनोनीत सदस्य अनु आगा, अशोक गांगुली एवं एच के दुआ से कुछ देर तक बातचीत करते हुए भी देखा गया. वह करीब 10 मिनट तक सदन में रहीं और शून्यकाल समाप्त होने के बाद सदन से चली गयी.
मौजूदा बजट सत्र में उन्हें पहली बार सदन में देखा गया. इससे पहले वह पिछले शीतकालीन सत्र में एक बार सदन में आयी थीं.उच्च सदन में 2012 में मनोनीत होने के बाद अभिनेत्री कुल 10 सत्रों में भाग ले चुकी हैं.पिछले वर्ष रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सदन में अधिक नहीं आने का मुद्दा उठा था और आसन से यह सवाल पूछा गया था कि क्या इन विख्यात हस्तियों ने सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है. कुछ सदस्यों का आरोप था कि वे सदन भाग नहीं लेकर उसका अपमान कर रहे हैं.संविधान के प्रावधानों के अनुसार यदि कोई सदस्य संसद के किसी भी सदन में 60 दिनों की अवधि तक अनुपस्थित रहता है तो उसकी सीट को रिक्त मान लिया जाता है.