सिंधुरक्षक से सातवां शव बरामद
मुंबई:भारतीय नौसेना के बचावकर्मियों ने आज आईएनएस सिंधुरक्षक से एक और शव निकाला और इस तरह आग से तबाह हुई पनडुब्बी से निकाले गए मृतकों की संख्या सात पहुंच गई हैं. वहीं, विशेषज्ञ बचावकर्मियों ने प्रारंभिक सर्वेक्षण कार्य शुरु कर दिया है.नौसेना सूत्रों के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया […]
मुंबई:भारतीय नौसेना के बचावकर्मियों ने आज आईएनएस सिंधुरक्षक से एक और शव निकाला और इस तरह आग से तबाह हुई पनडुब्बी से निकाले गए मृतकों की संख्या सात पहुंच गई हैं. वहीं, विशेषज्ञ बचावकर्मियों ने प्रारंभिक सर्वेक्षण कार्य शुरु कर दिया है.
नौसेना सूत्रों के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है.मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए नौसेना ने बुरी तरह से झुलसे छह शव कल तक निकाले थे. कुल 18 लोग इसमें फंस गए थे. पनडुब्बी के अग्रिम कम्पार्टमेंट में पहुंचने में भी वे सफल हो गए हैं. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि पानी से भरे कम्पार्टमेंट में दृश्यता नहीं होने के चलते लापता शवों का पता लगाने में नौसेना के गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.रुस निर्मित इस पनडुब्बी में मंगलवार की मध्य रात्रि सिलसिलेवार विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी उस वक्त उसमें तीन अधिकारी सहित 18 नौसैनिक सवार थे. नौसेना ने विस्फोट और आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक बोर्ड ऑफ इनक्वायरी का गठन किया है जिसके चार हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है.