यूट्यूब पर वायरल हुआ मुंबई की दो लडकियों का वीडियो

मुंबई की दो लडकियों का एक वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. यह वीडियो उपेक्षा जैन और पंखुडी अवस्थी का है. इन दोनों ने यूट्यूब पर बॉम्बेब्स रैप अगेंस्ट रेप नाम से एक वीडिया अपलोड किया है. इसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा व र्दुव्‍यवहार की भर्त्सना हंगरेजी यानी अंगरेजी, हिंदी मिश्रित भाषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:57 PM
मुंबई की दो लडकियों का एक वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. यह वीडियो उपेक्षा जैन और पंखुडी अवस्थी का है. इन दोनों ने यूट्यूब पर बॉम्बेब्स रैप अगेंस्ट रेप नाम से एक वीडिया अपलोड किया है. इसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा व र्दुव्‍यवहार की भर्त्सना हंगरेजी यानी अंगरेजी, हिंदी मिश्रित भाषा में की गयी है.
यूट्यूब पर यह वीडियो अबतक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडिया में इन दोनों लडकियों ने भारतीय महिलाओं द्वारा की जा रही दिक्कतों का सामना को जोरदार ढंग से उठाया है. इन दोनों ने यह भी लिखा है कि वीडियो में ऐसा कुछ आपत्तिजनक नहीं कि इसे बैन किया जा सके. रैप वे यह कहती भी दिखती हैं कि वे रैपर नहीं हैं, लेकिन उनका यह वीडियो केवल लोगों की आंखें खोलने की कोशिश है.
इन दोनों का यह वीडियो वायरल होता जा रहा है. ये युवतियों अपने रैप के माध्यम से महिला हिंसा या अत्याचार से संबंधित सवालों का जवाब मांग रही हैं. इन दोनों के मुताबिक ये गंदी सोच को आईना दिखाने की कोशिश कर रही हैं. उनका कहना है कि दुष्कर्म जैसे मुद्दे पर लोग केवल बयानबाजी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version