राष्ट्रपति ने ट्यूनिश आतंकवादी हमले की निंदा की, इसे ‘मूर्खतापूर्ण कार्रवाई’ बताया

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्यूनिशिया में आतंकवादी हमले की आज कडी निंदा की और इसे ‘‘मूर्खतापूर्ण कार्रवाई’’ बताया.उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ इस तरह के कृत्यों से ‘‘विश्व समुदाय को प्रतिबद्धता एवं सामूहिक कार्रवाई कर निपटना होगा.’’ राष्ट्रपति ने ट्यूनिशिया की सरकार और इसके लोगों को आश्वासन दिया कि इस खतरे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:16 PM
an image

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्यूनिशिया में आतंकवादी हमले की आज कडी निंदा की और इसे ‘‘मूर्खतापूर्ण कार्रवाई’’ बताया.उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ इस तरह के कृत्यों से ‘‘विश्व समुदाय को प्रतिबद्धता एवं सामूहिक कार्रवाई कर निपटना होगा.’’

राष्ट्रपति ने ट्यूनिशिया की सरकार और इसके लोगों को आश्वासन दिया कि इस खतरे से निपटने में भारत उनके साथ है. साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की.

बंदूकधारियों ने ट्यूनिशिया की राजधानी ट्यूनिस के राष्ट्रीय संग्रहालय पर हमला कर कल 19 पर्यटकों एवं अन्य लोगों की हत्या कर दी थी.

Exit mobile version