24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय मामलों में शी को पछाडा

बीजिंग/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वैश्विक सर्वेक्षण में चीन के राष्ट्रपति शी चिनिफिंग को पीछे छोडते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. नौ देशों – अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, भारत, रुस, ब्राजील और चीन में कराए गए चीन की राष्ट्रीय छवि वैश्विक […]

बीजिंग/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वैश्विक सर्वेक्षण में चीन के राष्ट्रपति शी चिनिफिंग को पीछे छोडते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. नौ देशों – अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, भारत, रुस, ब्राजील और चीन में कराए गए चीन की राष्ट्रीय छवि वैश्विक सर्वेक्षण, 2014 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में मोदी अव्वल रहे और शी को दूसरा स्थान मिला.

सरकारी ‘चीन डाट ओआरजी डाट सीएन’ ने खबर दी कि सर्वेक्षण के अनुसार, मोदी ने पांच में से 3 . 74 अंक हासिल किये जबकि शी को 3 . 58 अंक मिले. चीन इंटरनेशनल पब्लिशिंग ग्रुप के उपाध्यक्ष वांग गंजाई ने बीजिंग में कल जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में शी को काफी सराहना मिली। इस कौशल में उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरा स्थान मिला है.’’

सर्वेक्षण में नौ देशों के 4,500 लोगों ने हिस्सा लिया. सेंटर फार इंटरनेशनल कम्युनिकेशन स्टडीज आफ चाइना फॉरेन लैंग्वेजेज पब्लिशिंग एडमिनिस्ट्रेशन, मिलवार्ड ब्राउन और लाइटस्पीड जीएमआई ने यह रायशुमारी करायी. सर्वेक्षण में पता चला कि वैश्विक समुदाय के बीच कुल मिलाकर बीजिंग की छवि अच्छी बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें