बहादुर युवती ने मनचले को घसीटकर पुलिस के पास पहुंचाया
मुंबई : एक युवती की हिम्मत का नजारा सैकड़ों लोगों ने देखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में कांदिवली रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर को एक युवक का युवती को छेड़ना महंगा पड़ गया हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसकी सहायता नहीं की. युवती ने खुद हिम्मत जुटाकर इस घटना से निपटा और लड़के […]
मुंबई : एक युवती की हिम्मत का नजारा सैकड़ों लोगों ने देखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में कांदिवली रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर को एक युवक का युवती को छेड़ना महंगा पड़ गया हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसकी सहायता नहीं की.
युवती ने खुद हिम्मत जुटाकर इस घटना से निपटा और लड़के की जमकर पिटाई कर दी और उसे घसीटकर पुलिस के पास ले गई. मुंबई के साठे कॉलेज की बीएमएम की छात्रा प्रदन्या मांढरे ने बहादुरी की ऐसी मिसाल पेश की है जो दूसरों के लिये सबक बन सकती है.
एक चैनल से बात करते हुए युवती ने कहा कि उसके पिता बचपन में ही गुजर गए थे. मां ने ही उसका लालन पालन किया. उसने यह बहादुरी अपनी मां से सीखी है. उसने बताया कि वह रोज की ही तरह बुधवार 18 मार्च को भी वो कॉलेज से छूटने के बाद दोपहर में लोकल ट्रेन से बोरीवली अपने घर जा रही थी.
कांदिवली पंहुचने से पहले ये घोषणा होने के बाद कि वो ट्रेन बोरीवली में प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर रुकेगी. कांदिवली में ही उतरने का फैसला किया और दूसरी ट्रेन का इंतजार करने लगी.
तभी भिखारी सा दिख रहा एक शख्स पास आकर उसे छूने लगा. विरोध करने पर भी जब वो नहीं माना तो उसने आव देखा ना ताव उस शख्स पर हमला कर दिया और उसका बाल पकड़ कर घसीटते हुए पुलिस के पास ले गई.