19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा पुष्कर मामलाः दिल्ली पुलिस ने कहा मेहर तरार से पूछताछ के लिए पाक उच्चायुक्त से नहीं किया संपर्क

नयी दिल्लीः सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री मामले में दिल्ली पुलिस ने आज इस खबर का खंडन किया कि उसने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ के लिए पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मदद करने की अपील की है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मेहर तरार से पूछताछ मामले में कहा कि यह रिपोर्ट सही नहीं […]

नयी दिल्लीः सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री मामले में दिल्ली पुलिस ने आज इस खबर का खंडन किया कि उसने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ के लिए पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मदद करने की अपील की है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मेहर तरार से पूछताछ मामले में कहा कि यह रिपोर्ट सही नहीं है. हमने इस मामले में पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कोई संपर्क नहीं किया है. जांच चल रही है अगर मेहर तरार से पूछताछ जरुरी हुआ तो इस बारे में सोचा जाएगा.

तरार एक सुलझी और जानकार महिला है. मेरी कोशिश होगी कि हम उनसे बात करें. उनके बयान इस जांच में अहम भूमिका निभा सकती है. मेहर तरार ने भी इस बाबत कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. जब दिल्ली पुलिस ने इस केस में हत्या का मामला दर्ज किया था तो 46 वर्षीय तरार ने कहा था कि यदि वे हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहती है तो हम उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं.

इसके पहले यह खबर आयी थी कि दिल्ली पुलिस सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में मेहर तरार से पूछताछ करेगी. मेहर तरार को लेकर ही सुनंदा की अपने पति शशि थरुर से मौत के पहले तकरार हुई थी.

इधर इस मामले में मेहर तरार ने कहा है कि वह सुनंदा मर्डर केस में इंडियन पुलिस को जवाब नहीं देंगी. मेहर तरार की यह प्रतिक्रिया दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी के बयान के बाद आई है. पाकिस्तान ट्रिब्यून के हवाले से उन्होंने कहा है कि वह अपराधी नहीं हैं. वह इंडियन पुलिस को कोई जवाब नहीं देंगी. अपने ट्विटर हैंडल पर भी तरार ने इसी से मिलती-जुलती प्रतिक्रिया दी है. अपनी ताजा पोस्ट में मेहर ने लिखा है-नो कमेंट, एंड दैट इज माई ऑनली कमेंट. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्होंने यह प्रतिक्रिया किस सिलसिले में दी है.

गौरतलब है कि मेहर तरार और शशि थरूर के रिश्ते उस वक्त खबरों में आए थे जब सुनंदा पुष्कर ने तरार के कुछ संदेश सार्वजनिक करते हुए उस पर शशि थरूर पर डोरे डालने का आरोप लगाया था. इसके कुछ ही दिन बाद 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई थीं. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और शशि थरूर से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें