हैदराबाद विस्फोट के मामले में टुंडा से पूछताछ कर सकती है पुलिस
हैदराबाद : हैदराबाद पुलिस ने आज कहा कि वे हाल में गिरफ्तार लश्करे तैयबा के कथित बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा से शहर में हुए विस्फोटों के सिलसिले में जल्द ही पूछताछ कर सकती है.हैदराबाद पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (टुंडा)यहां पर (पूर्व में) हुए बम विस्फोटों में शामिल है. हैदराबाद […]
हैदराबाद : हैदराबाद पुलिस ने आज कहा कि वे हाल में गिरफ्तार लश्करे तैयबा के कथित बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा से शहर में हुए विस्फोटों के सिलसिले में जल्द ही पूछताछ कर सकती है.हैदराबाद पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (टुंडा)यहां पर (पूर्व में) हुए बम विस्फोटों में शामिल है. हैदराबाद पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) उसकी संलिप्तिता और ऐसे मामलों में उसके द्वारा निभायी गई भूमिका के संबंध में और जानकारी जुटा रही है. एक बार विस्तृत जानकारी जुटाने के बाद यदि जरूरत हुई तो हम आगे की जांच के लिए उसे यहां पारगमन वारंट पर लाएंगे.’’
माफिया सरगना दाउद इब्राहिम का कथित नजदीकी सहयोगी टुंडा भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक होने के साथ ही लश्करे तैयबा का बम बनाने वाला भी है. वह गत 19 वर्षों से कई देशों में भागता फिर रहा था. उसे हाल में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया. टुंडा उन 20 आतंकवादियों में से एक है जिन्हें भारत ने मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार से सौंपने के लिए कहा था. उसके बारे में संदेह है कि वह देश में 40 बम धमाकों में शामिल था. वह आतंकवादियों की सूची में गिरफ्तार होने वाला पहला आतंकवादी है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार टुंडा लश्करे तैयबा का जाना माना विस्फोटक विशेषज्ञ है जिसकी 1993 के मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट, 1997.1998 दिल्ली बम विस्फोट और उत्तर प्रदेश में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के साथ ही पानीपत, सोनीपत, लुधियाना और हैदराबाद में हुए बम विस्फोटों के मामले में उसकी भूमिका के लिए तलाश थी.