सांबा सेक्टर में और आतंकी हमले की संभावना को खारिज नहीं कर सकते : सेना
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर हमला करते हुए आज सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सेना के एक शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सुबह पौने छह बजे के करीब सांबा के मेशवारा […]
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर हमला करते हुए आज सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सेना के एक शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सुबह पौने छह बजे के करीब सांबा के मेशवारा इलाके में स्थित सेना के एक शिविर पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और ग्रेनेड फेंके.इस ऑपरेशन के पूरा होने के बाद ब्रिगेडियर आरएस राना का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सांबा सेक्टर में अभी और आतंकी हमले को खारिज नहीं किया जा सकता. इस कारण सुरक्षा बल पूरे इलाके में एहतियात बरत रहे हैं.उन्होंने पूरे इलाके में सघन तलाशी लिये जाने की बात भी कही है.
उधर, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने दिल्ली में कहा कि अभियान में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. सेना ने बताया कि गोलीबारी के दौरान इलाके से गुजर रहा एक व्यक्ति अपने साइकिल से गिरकर घायल हो गया. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट मनीष मेहता ने कहा कि उनके लिए यह कहना मुश्किल है कि दोनों आतंकी उसी समूह के थे जिसने कल कठुआ में एक पुलिस थाने पर हमला किया था.
मेहता ने संवाददाताओं से कहा, ‘सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर आतंकियों ने गोलबारी शुरू कर दी और मैं आपको बता देता हूं कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. कोई सैनिक या नागरिक घायल नहीं हुआ. जो व्यक्ति घायल हुआ, वह दरअसल गोलीबारी के दौरान अपनी साइकिल से गिर गया था. उसे गोली या छर्रे नहीं लगे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वे (हमलावर) किसी इकाई में घुसने की कोशिश नहीं कर रहे थे. उन्होंने बाहर से गोलियां चलायीं और उसके बाद सैन्य इलाके के बाहर उनकी घेराबंदी कर ली गयी.’
अधिकारियों ने कहा कि ऐहतियाती उपाय के तौर पर जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को वाहनों के यातायात के लिए बंद कर दिया गया. उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘पहली गोली की आवाज सुबह करीब साढे पांच बजे सुनी गयी. गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. कल के हमले के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था जिसकी वजह से आतंकी सांबा में बडा हमला नहीं कर पाए.’
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और वे इस तरह के हमले रोकेंगे. तलाशी अभियान जारी है.’ पिछले दो दिनों में जम्मू में हुआ यह दूसरा आतंकी हमला है. कल जम्मू के कठुआ में सेना की वर्दी पहने हुए फिदायिन आतंकी एक पुलिस थाने में घुस गए और तीन सुरक्षाकर्मियों एवं दो नागरिकों को मार दिया जबकि पुलिस उपाधीक्षक समेत 11 अन्य को घायल कर दिया. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए.
आईबी ने सरकार को चेताया, 12 आतंकी गुसपैठ में कामयाब
खुफिया विभाग (आईबी) ने सरकार को इसकी सूचना दे दी है कि लगभग 12 आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ करने में कामयाब हो गये है. आईबी ने कहा कि लगभग 60 आतंकवादी सीमा पार से घुसपैइ की कोशिश कर रहे थे. इसमें से 12 सफल हो गये है. आईबी ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि वैष्णौ देवी यात्रा पर भी आतंकी हमले की तैयारी में हैं. इसके साथ ही सेना और स्थानीय पुलिस भी आतंकियों के निशाने पर है. देश के बड़े शहरों में भी आतंकी हमले को लेकर आईबी ने सरकार को सतर्क किया है.
लश्कर के हमले की अमेरिका ने भी दी है चेतावनी
अमेरिकी नौसेना के एक शीर्ष कमांडर ने भारत को आगाह किया है कि अगले वर्ष के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य बलों की पूरी तरह से वापसी के बाद लश्कर-ए-तैयबा समेत पाकिस्तान में आधारित आतंकवादी समूह अपनी गतिविधियां भारत में केंद्रित करेंगे. अमेरिका की प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैम्यूल जे.
लॉकलियर ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान में आधारित अन्य संगठन अफगानिस्तान में अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं लेकिन गठबंधन बलों की वापसी होने के बाद उनके आगामी एक से तीन वर्षों में अपनी गतिविधियां भारतीय उपमहाद्वीप में केंद्रित करने की आशंका है.’
लॉकलियर ने कहा, ‘दक्षिण एशिया में अलकायदा का ध्यान और भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की नयी शाखा की घोषणा से लगता है कि अलकायदा स्थापित आतंकवादी संगठनों को संगठित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा ताकि दक्षिण एशिया में जिहाद छेडा जा सके.’ आज के हमले में भी आईबी के सूत्रों से लश्कर के हाथ होने का दावा किया जा रहा है. इससे पूर्व भी खबर आयी थी कि लश्कर ने भारत में अपनी शाखा खोल दी है.