आइएएस मौत मामले में सीएम का एलान : हम किसी को बचायेंगे नहीं, महिला बैचमेट को कोई नहीं कर रहा है परेशान

बेंगलुरु : एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की संदिग्ध मौत पर सीबीआई जांच की बढ रही मांग के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने जोर दिया कि सरकार किसी को बचा नहीं रही है और सोमवार को सदन में अपना रुख जाहिर करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम कुछ भी छिपा नहीं रहे. हम किसी को बचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:22 PM
बेंगलुरु : एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की संदिग्ध मौत पर सीबीआई जांच की बढ रही मांग के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने जोर दिया कि सरकार किसी को बचा नहीं रही है और सोमवार को सदन में अपना रुख जाहिर करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम कुछ भी छिपा नहीं रहे. हम किसी को बचाने नहीं जा रहे. हम भी चाहते हैं कि सच सामने आए.’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही राज्य सीआईडी भी सीबीआई की तरह एक स्वतंत्रत इकाई है. ‘‘हमें अपनी पुलिस के मनोबल को भी देखना होगा.’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा चूंकि विधानसभा का सत्र चल रहा है, ऐसे में सरकार सोमवार को सदन में अपना पक्ष रखेगी. उनकी सरकार पर दबाव काफी बढ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की उन्हें सलाह दी है.
सिद्दरमैया ने कहा कि उन्होंने गांधी सहित पार्टी के केंद्रीय कमान को घटनाक्रम से अवगत कराया है.उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मैडम ने मुङो ऐसा निर्देश नहीं दिया है कि यह किया जाए या वह किया जाए. उन्होंने हमसे कहा कि फैसला लेने की जिम्मेदारी सरकार पर है और सरकार को ऐसा करने का पूरा अधिकार है.’’ सिद्दरमैया ने कहा कि वह 35 वर्षीय डीके रवि के अभिभावकों और लोगों की भावनाओं को समझते हैं. रवि पिछले सोमवार को अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटके पाए गए थे.
सिद्दरमैया ने कहा, ‘‘मैं यह पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि सरकार किसी को भी बचाने नहीं जा रही. हम कुछ भी नहीं छिपा रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मामले में बेहद पारदर्शी हैं. हम भी चाहते हैं कि सच सामने आए. कर्नाटक की जनता सच जानना चाहती है.’’ सिद्दरमैया ने विपक्षी दलों, खासकर जेडीएस पर निशाना साधते हुए घटना पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेडीएस का यह आरोप कि सरकार सच सामने लाने में दिलचस्पी नहीं रखती, राजनीति से प्रेरित है. सिद्दरमैया ने जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी की भी आलोचना की. उन्होंने कुमारास्वामी के आरोप को खारिज कर दिया कि रवि की बैचमेट महिला आईएएस अधिकारी को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘परेशान करने का सवाल ही नहीं उठता. आरोप मनगढंत और बेबुनियाद है.’’
कल रात यह खबर आयी थी कि सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे इस मामले पर बढते विवाद को देखते हुए इसकी सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दें. उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी इस मामले में सीआइडी जांच की अंतरिम रिपोर्ट आनी है और मुख्यमंत्री ने अपने पुराने स्टैंड की सीआइडी जांच की अंतरिम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस संबंध में फैसला लेंगे, को ही एक तरह से कायम रखा है. इसलिए उन्होंने सदन चलने और उसी में इस संबंध में फैसला लेने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version