अफस्पा पर फैसला राजनीतिक विचारों के आधार पर नहीं: जितेन्द्र सिंह
जम्मू: इस बात पर जोर देते हुए कि पाकिस्तान अपने तौर तरीकों में सुधार करने के लिए तैयार नहीं है, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति अपना रही है और साथ ही कहा कि अफस्पा पर कोई भी फैसला राजनीतिक विचारों के […]
जम्मू: इस बात पर जोर देते हुए कि पाकिस्तान अपने तौर तरीकों में सुधार करने के लिए तैयार नहीं है, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति अपना रही है और साथ ही कहा कि अफस्पा पर कोई भी फैसला राजनीतिक विचारों के आधार पर नहीं लिया जा सकता.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे लिए दोबारा सोचने और राजनीतिक विचारधाराओं से उपर उठने का और यह समझने का भी मौका है कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को बनाए रखने या हटाने, जारी रखने या रोकने जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कोई भी फैसला राजनीतिक विचारों की बजाए असल में सुरक्षा एजेंसियों की समझ एवं सूचनाओं पर आधारित होना चाहिए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में तनाव पैदा करने के उपायों पर रोक लगाने में नाकाम रहने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की.
सिंह ने कहा, "यहनिश्चित रुप से स्पष्ट है कि पाकिस्तान अपने तौर तरीकों में सुधार करने को तैयार नहीं है, लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री संसद में कह चुके हैं, वर्तमान सरकार आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त न न करने की नीति का पालन कर रही है और हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं."