राष्ट्रपति ने रक्षाकर्मियों को चक्र पुरस्कार दिए
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षाकर्मियों को उनके पराक्रम के लिए आज एक कीर्ति चक्र और 11 शौर्य चक्र प्रदान किए. इनमें से तीन को मरणोपरांत पुरस्कार दिए गए हैं. पुरस्कार असाधारण पराक्रम, साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दिए गए. राष्ट्रपति ने 14 परम […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षाकर्मियों को उनके पराक्रम के लिए आज एक कीर्ति चक्र और 11 शौर्य चक्र प्रदान किए. इनमें से तीन को मरणोपरांत पुरस्कार दिए गए हैं. पुरस्कार असाधारण पराक्रम, साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दिए गए.
राष्ट्रपति ने 14 परम विशिष्ट सेवा पदक, तीन उत्तम युद्ध सेवा पदक और 26 अति विशिष्ट सेवा पदक भी सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किए.पुरस्कार डिफेंस इन्वेस्टीट्योर सेरेमनी में प्रदान किए गए जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए.