चेन्नई : केंद्र की भाजपा सरकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: द्वारा चलाए जाने का आरोप लगाते हुए समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड ने आज आरोप लगाया कि ‘‘संस्कृतकरण’’ जैसे मुद्दे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि केंद्र की सरकार आरएसएस चला रहा है. यह आरएसएस की सरकार है. आपको भ्रम होगा, मुङो कतई भ्रम नहीं है.’’ भाजपा के ‘‘हिंदुत्व और संस्कृतकरण’’ कार्यक्रम पर तीस्ता ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने की राजनीतिक मंशा के तहत ऐसा हो रहा है और गृह, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्रलयों के जरिए इस एजेंडा को लागू करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘विकास के नाम पर चाहे जो भी किया जा रहा हो, लेकिन सरकार आरएसएस ही चला रहा है.’’ तीस्ता ने 1999 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक का हवाला देते हुए कहा कि संस्कृतकरण के मुद्दे पर एनडीए के घटक दल तेलुगु देशम पार्टी ने भी इस बैठक का बहिष्कार किया था.