नवी मुंबई में गिरजाघर पर हमला , घटना सीसीटीवी में कैद
मुंबई : नवी मुम्बई के न्यू पानवेल में स्थित एक कैथोलिक चर्च पर कल देर रात अज्ञात लोगों ने हमला किया. पुलिस ने बताया कि कल देर रात डेढ बजे मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने इलाके में एक पुल के पास स्थित सैंट जार्ज कैथोलिक चर्च पर पत्थर फेंके. घटना में सेंट जार्ज की प्रतिमा […]
मुंबई : नवी मुम्बई के न्यू पानवेल में स्थित एक कैथोलिक चर्च पर कल देर रात अज्ञात लोगों ने हमला किया. पुलिस ने बताया कि कल देर रात डेढ बजे मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने इलाके में एक पुल के पास स्थित सैंट जार्ज कैथोलिक चर्च पर पत्थर फेंके. घटना में सेंट जार्ज की प्रतिमा के बाहर लगे सीसे क्षतिग्रस्त हो गए.
मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति और पीछे बैठे दो लोगों के चेहरे ढके थे. सीसीटीवी कैमरा पर घटना दर्ज हो गयी है और पुलिस फुटेज खंगाल रही है. गिरजाघर का निर्माण 2007 में हुआ था जिसमें 800 से अधिक लोग प्रार्थना कर सकते हैं. इसबीच इलाके में और उसके इर्दगिर्द सुरक्षा कडी कर दी गयी है.