श्रद्धांजलि के बाद ,लोस दिनभर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली : लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान सांसद अंबिका बनर्जी और पूर्व सांसद सी कुप्पूस्वामी को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. आज सुबह कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को अंबिका बनर्जी के निधन की जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान सांसद अंबिका बनर्जी और पूर्व सांसद सी कुप्पूस्वामी को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.

आज सुबह कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को अंबिका बनर्जी के निधन की जानकारी दी. बनर्जी 15वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल के हावड़ा सीट से तृणमूल सांसद थे. वह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे. वे पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रह चुके थे.
बनर्जी का आज तड़के कोलकाता में निधन हो गया, वे 84 वर्ष के थे.

अध्यक्ष ने सदन को पूर्व सांसद सी कुप्पूस्वामी के निधन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने 1998 से 2009 तक तमिलनाडू के चेन्नई उत्तर सीट का प्रतिनिधित्व किया. वह सक्रिय मजदूर संघ नेता थे और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए उन्होंने काफी काम किया.

कुप्पूस्वामी का निधन 19 अप्रैल 2013 को 86 वर्ष की आयु में हुआ. सदस्यों ने कुछ पलों का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version