नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के अहम आईटीओ इलाके में बडे से मुख्यालय के बावजूद लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनता दल वीपी हाउस में महज 333 रुपये प्रतिमाह के किराये पर एक कार्यालय पर कब्जा किये हुए है.
एक आरटीआई के जवाब में शहरी विकास मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय ने कहा है डबल सुइट नंबर 13, वी पी हाउस 23 मई 2002 को राष्ट्रीय जनता दल को आवंटित किया गया और एक जून से उसपर उसका कब्जा है. 333 रुपये के मासिक किराये पर यह जगह आवंटित की गई थी.
पार्टी ने आईटीओ के निकट दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर तीन मंजिला मुख्यालय राबडी भवन का निर्माण कराया. भवन की आधारशिला 2008 में रखी गयी थी और 2010 में यह पूरा हुआ. आरटीआई आवेदनकर्ता सुभाष अग्रवाल ने कहा, महत्वपूर्ण है कि शहरी विकास मंत्रालय ने हाल में कांग्रेस को इसलिए वहां से कब्जा छोडने का नोटिस जारी किया था क्योंकि पार्टी को मुख्यालय बनाने के लिए नई दिल्ली में चार एकड भूखंड आवंटित की गयी थी. विभिन्न राजनीतिक दलों को लेकर इस तरह का दोहरा पैमाना उचित नहीं है.