कांग्रेस ने मोदी पर किसानों से किये गये वादों से पलटने का लगाया आरोप
नयी दिल्ली: किसानों को आज दिये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासनों पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि वह सत्ता में आने के बाद किये गये अपने वादों से पलट रहे हैं जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत वृद्धि का वादा भी शामिल है. मोदी ने आज आकाशवाणी पर ‘मन […]
नयी दिल्ली: किसानों को आज दिये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासनों पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि वह सत्ता में आने के बाद किये गये अपने वादों से पलट रहे हैं जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत वृद्धि का वादा भी शामिल है.
मोदी ने आज आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर विपक्ष पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा कि भाजपा के शासन में किसान खुदकुशी कर रहे हैं और आतंकवादियों द्वारा जवान मारे जा रहे हैं.
पटेल ने कहा कि मोदी ने करीब एक साल पहले एक चुनावी रैली में हजारीबाग में जब भाषण दिया था तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस पार्टी ने लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को ‘मर जवान, मर किसान’ में बदल दिया है.
कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘केवल वोट पाने के लिए यह किया गया. उन्होंने सत्ता में आने पर किसानों के लिए एमएसपी में 50 प्रतिशत वृद्धि का भी वादा किया था. हालांकि संसद में मेरे प्रश्न के उत्तर में उनकी सरकार ने 50 प्रतिशत बढोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.’’ मोदी ने आज किसानों को संबोधित करते हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून आनन-फानन में लाया गया था और इसमें कुछ कमियां हैं. भाजपा सरकार किसानों और गांवों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही है.