पाकिस्तान के उच्चायुक्त कल करेंगे हुर्रियत नेता मीरवाइज से मुलाकात

श्रीनगर: पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धडे के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक से कल मुलाकात करेंगे जिस दौरान कई मुद्दों पर बात हो सकती है और वह उन्हें कश्मीर में ‘‘जमीनी स्थिति’’ से भी अवगत कराएंगे.पाकिस्तानी राजदूत के निमंत्रण पर अलगाववादी संगठन का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मीरवाइज के नेतृत्व में आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:31 PM

श्रीनगर: पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धडे के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक से कल मुलाकात करेंगे जिस दौरान कई मुद्दों पर बात हो सकती है और वह उन्हें कश्मीर में ‘‘जमीनी स्थिति’’ से भी अवगत कराएंगे.पाकिस्तानी राजदूत के निमंत्रण पर अलगाववादी संगठन का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मीरवाइज के नेतृत्व में आज श्रीनगर से रवाना हुआ.

हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हुर्रियत नेता कश्मीर मुद्दे के कई पहलुओं पर चर्चा करेंगे और कश्मीर की जमीनी स्थिति से पाकिस्तान के उच्चायुक्त को अवगत कराएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हुर्रियत के मुख्य सदस्य मीरवाइज, अब्दुल गनी भट, मौलाना अब्बास अंसारी, बिलाल गनी लोन, आगा सैयद हसन, मुसादिक आदिल और मुख्तार अहमद वजा पाकिस्तान के उच्चायुक्त के निमंत्रण पर दिल्ली के लिए रवाना हुए.’’

करीब एक पखवाडा पहले ही बासित कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दिल्ली निवास पर गए थे और उन्हें विदेश सचिव एस. जयशंकर एवं उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के बीच इस्लामाबाद में इस महीने की शुरुआत में हुई भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए हुई बातचीत से अवगत कराया.

मीरवाइज ने पीटीआई को बताया था, ‘‘हां, मैं पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मिलूंगा. हम काफी खुश हैं कि दोनों देश वार्ता की मेज पर आए हैं.’’ उन्होंने कहा कि हुर्रियत कान्फ्रेंस हमेशा चाहता है कि दोनों देशों को वार्ता करनी चाहिए और कश्मीर सहित सभी बकाया मुद्दों का समाधान करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version