किसानों की दयनीय हालत से मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह किसानों की दयनीय हालत को लेकर कभी-कभार शर्मिंदगी महसूस करते हैं और उन्होंने हालात बदलने का वादा किया. मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ में कहा, ‘‘आपके साथ कितनी उपेक्षा हुई है. (किसानों से मिले पत्र) पढने के बाद कभी कभार मैं इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:47 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह किसानों की दयनीय हालत को लेकर कभी-कभार शर्मिंदगी महसूस करते हैं और उन्होंने हालात बदलने का वादा किया.

मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ में कहा, ‘‘आपके साथ कितनी उपेक्षा हुई है. (किसानों से मिले पत्र) पढने के बाद कभी कभार मैं इसको लेकर शर्मिंदा महसूस करता हूं कि हमने आपके साथ क्या किया है ? मेरे पास कोई जवाब नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, आपकी बातें मेरे दिल को छू गईं. मैं बदलाव के लिए जरुर प्रयास करुंगा. सभी पहलुओं पर मैं सरकार को जगाउंगा और दौडाउंगा. ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं.’’ मोदी ने किसानों को दबंगों, माफिया की ओर से परेशान किए जाने और प्राकृतिक आपदाओं से उन्हें होने वाली दिक्कतों का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें शासन करने का अधिकार तभी रख सकते हैं जब हम ऐसी छोटी-छोटी चीजों का निवारण करें.’’

Next Article

Exit mobile version