स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संसद भवन में आग लगने की मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : संसद भवन परिसर में आज आग लग जाने पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. लोक सभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने मौजूदा वायरिंग, फिटिंग और उपकरणों की जांच पूरी करने का भी आदेश दिया है.’ आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 1:30 AM

नयी दिल्ली : संसद भवन परिसर में आज आग लग जाने पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. लोक सभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने मौजूदा वायरिंग, फिटिंग और उपकरणों की जांच पूरी करने का भी आदेश दिया है.’

आग संसद भवन परिसर में प्लॉट नंबर 118 के एसी प्लांट में लगी और कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया गया. बयान में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है. स्पीकर ने एक विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में 10 दमकल वाहनों को करीब आधे घंटे का वक्त लगा. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार से ही संसद के दोनों सदनों लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही एक माह के लिये स्थगित है.

Next Article

Exit mobile version