वाघा : पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा जब्त की गई करीब 57 मत्स्य नौकाओं को पडोसी देश की समुद्री एजेंसियों ने भारत को लौटा दिया है. ये नौकाएं कल शाम तक भारतीय तट पर पहुंच जाएंगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां बीएसएफ के एक कार्यक्रम में कहा, ’57 भारतीय नौकाएं पाकिस्तान के कब्जे में थी. हमारी सरकार इन्हें छुडाने में सफल रही.’
नयी दिल्ली में गृहमंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने 57 भारतीय मत्स्य नौकाओं की वापसी के लिए पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक बात की थी. बयान में कहा गया है कि गृहमंत्रालय तय समय सीमा में नौकाओं की मरम्मत और वापसी के मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी संभाले हुए था.
मंत्रालय ने आठ सदस्यीय एक टीम भेजने की व्यवस्था की जैसा कि गुजरात सरकार ने पाकिस्तान से प्रस्ताव किया था. नौकाओं की जांच, मरम्मत और वापसी के लिए यह कदम उठाया गया था. गृहमंत्रालय और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) की मदद से नौकाओं का मुआयना और भारत को वापसी की व्यवस्था की.
गृह मंत्रालय ने इन नौकाओं की मरम्मत के लिए फौरन ही राशि भी आवंटित की. नौकाओं की मरम्मत 19 मार्च को पूरी हुई. नौकाओं के कल दोपहर पोरबंदर स्थित भारतीय तट पर पहुंचने का कार्यक्रम है.