मेरठ में बाल बंदियों का हंगामा, पुलिस और मीडिया पर पथराव

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के एक राजकीय बाल सुधार गृह में आज एक बार फिर बाल बंदियों ने हंगामा कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बाल बंदियों ने पथराव भी किया. हालांकि पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नही है. नौचंदी थाने की पुलिस के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 1:48 AM

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के एक राजकीय बाल सुधार गृह में आज एक बार फिर बाल बंदियों ने हंगामा कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बाल बंदियों ने पथराव भी किया. हालांकि पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नही है. नौचंदी थाने की पुलिस के अनुसार आज अचानक बाल बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बंदियों ने पथराव कर दिया. बाद में भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे बाल बंदियों पर किसी तरह काबू पाया. बाल बंदी इस बात को लेकर गुस्से में थे कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है.

उनका यह भी आरोप था कि नवरात्र का उपवास रखने वाले 40 बाल बंदियों को भी खाने-पीने का सामान नहीं दिया जा रहा है और बाल बंदियों को व्रत का खाना देने उनके परिजन आए तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सामान नहीं देने दिया. जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने आज रात बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में है. बाल बंदियों को व्रत का सामान और पूजन सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version