जम्मू कश्मीर का सिख संगठन कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक दर्जा देने के खिलाफ
श्रीनगर : कश्मीर में आज एक सिख संगठन ने कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने पर संसद की एक स्थायी समिति की सिफारिश का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की कवायद से गंभीर नतीजे होंगे.’’ सर्वदलीय प्रवासी समन्वय कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक वर्गीकरण […]
श्रीनगर : कश्मीर में आज एक सिख संगठन ने कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने पर संसद की एक स्थायी समिति की सिफारिश का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की कवायद से गंभीर नतीजे होंगे.’’ सर्वदलीय प्रवासी समन्वय कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक वर्गीकरण की बात है, कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने की संसदीय कमेटी की सिफारिशें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत सरकार इन सिफारिशों को खारिज कर देगी। अगर इन सिफारिशों को स्वीकार किया जाता है तो सिखों के पास समुदाय को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन शुरु करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा.’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कानून को जम्मू कश्मीर में हूबहू लागू करने की जरुरत है जिससे कि सिख समुदाय को वो अधिकार मिले जिसका वो हकदार है.