हुसैनीवाला/फिरोजपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हुसैनीवाला गांवपहुंचे. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने यहां शहीदभगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यहां सरदार भगत सिंह के नाम पर कृषि एवं बागवानी संस्थान खोलने की घोषणा की. मोदी ने पंजाब की धरती का नमन करते हुए कहा, यह ऐसी धरती है जो हमेशा देश के लिए जीती आयी है. आजादी के वक्त भी सबसे ज्यादा शहीद इसी धरती से हुए और यहआजादी के बाद भी देशवासियों को खाली पेट नहीं सोने देती.
Advertisement
पंजाब मेरी राजनीतिक पाठशाला, बादल की अंगुली पकड़ कर चलना सीखा : नरेंद्र मोदी
हुसैनीवाला/फिरोजपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हुसैनीवाला गांवपहुंचे. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने यहां शहीदभगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यहां सरदार भगत सिंह के नाम पर कृषि एवं बागवानी संस्थान खोलने की घोषणा […]
देश को आगे बढ़ाने में पंजाब का विशेष योगदान है. प्रधानमंत्री ने भगत सिंह के गौरव को याद करते हुए कहा, अंग्रेज सरकार उनसे इतना डर गयी थी कि वक्त से पहले ही उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया. मोदी ने कहा, शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि विकास के साथ ही दी जा सकती है. देश में हर एक व्यक्ति को विकास का मौका मिलना चाहिए. हमने कुछ सपने देखें है जब हम आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे होंगे तो हमारा प्रयास है देश में कोई भी बेधर ना रहे सबके पास रहने के लिए धर हो. महात्मा गांधी की 150वीं जयंति में उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें.
इसे पूरा करने के लिए हर गांव, हर गली के लोगों को अपना दायित्व निभाना होगा. प्रधानमंत्री इस मौके पर राम मनोहर लोहिया को याद करना नहीं भूले. उन्होंने कहा, लोहिया भी अपनी जवानी में स्वच्छता का आंदोलन चलाते थे. मोदी ने पंजाब में बढ़ती पानी की समस्या पर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि पंजाब का पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है कि यह एक बड़ी चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हमारी कोशिश है कि खेत में किसानों तक पानी पहुंचे.
मोदी ने फसल में बढ़ते कैमिकल के इस्तेमाल पर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा, ज्यादा फसल के मोह में कैमिकल का ज्यादा उपयोग ना करें. पंजाब में 57 प्रतिशत नाइट्रोजन का उपयोग खेती के लिए होता है, जबकि यह चार प्रतिशत होना चाहिए. इस मौके पर मोदी विरोधियों पर निशाना साधना भी नहीं भूले उन्होंने कहा कि हमने बिजली बचाने के लिए एलईडी की योजना बनायी है. पहले की सरकार ने एलईडी की खरीद में काफी घोटाला किया, जबकि हमने उचित कीमत पर इसकी खरीद की. मोदी ने यहां कोल ब्लॉक की चर्चा की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते घोटाले से तंग आकर गुस्से में कॉल ब्लॉक आवंटन रद्द कर दिया था. इस तरह के कृत्यों से भगत सिंह की आत्मा दुखी होती होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब से उनका पुराना नाता है. पंजाब में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के दिन गुजारे हैं और यहां ही आरंभिक राजनीतिक शिक्षा पायी है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अंगुली पकड कर उन्होंने चलना सीखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement