पाक सेना व आइएसआइ भारत में करा सकते हैं घुसपैठ व आतंकी हमले

नयी दिल्ली : खुफिया ब्यूरो ने केंद्रीय गृह मंत्रालय व जम्मू कश्मीर सरकार को आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट किया है. सूत्रोंे के अनुसार, आइबी ने अपने अलर्ट में इस संबंध में विस्तृत एडवाइजी भी जारी की है. इसमें घुसपैठ की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया है. इस तरह के हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 4:55 PM
नयी दिल्ली : खुफिया ब्यूरो ने केंद्रीय गृह मंत्रालय व जम्मू कश्मीर सरकार को आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट किया है. सूत्रोंे के अनुसार, आइबी ने अपने अलर्ट में इस संबंध में विस्तृत एडवाइजी भी जारी की है. इसमें घुसपैठ की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया है.
इस तरह के हमले व घुसपैठ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ व पाक आर्मी के शामिल होने की संभावना जतायी गयी है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने दो दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सेना के कैंप पर व उसके एक दिन पहले पुलिस थाने पर हमला किया था.
उल्लेखीनय है कि शनिवार के हमले के बाद सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह आशंका जतायी थी कि इलाके में और आतंकियों की सक्रियता की आशंका जतायी थी. उन्होंने कहा था कि हम सघन जांच अभियान चला रहे हैं और उनके होने की आशंका को खारिज नहीं कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version