अब 10 रुपये में मिलेगा रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट

नयी दिल्ली : अगर आप रेलवे प्लेटफॉर्म अक्सर आते-जाते हैं, तो आपके लिए एक बात ध्यान देने वाली है, रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को बढ़ाकर दस रुपये कर दिया है और नयी दर एक अप्रैल से लागू हो जायेगी. रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक एक अप्रैल 2015 से प्लेटफार्म टिकटों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 4:56 PM

नयी दिल्ली : अगर आप रेलवे प्लेटफॉर्म अक्सर आते-जाते हैं, तो आपके लिए एक बात ध्यान देने वाली है, रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को बढ़ाकर दस रुपये कर दिया है और नयी दर एक अप्रैल से लागू हो जायेगी. रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक एक अप्रैल 2015 से प्लेटफार्म टिकटों की कीमत प्रति टिकट पांच रुपये से बढ़ कर दस रुपये हो जायेगी. रेलवे ने इस बारे में सभी संबधितों को निर्देश दे दिये हैं.

रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को प्राथमिकता के आधार पर संशोधित टिकटों को छापने और सभी स्टेशनों पर समय पर उनकी उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. हालांकि, नये टिकटों की छपाई होने तक पुराने टिकटों का इस्तेमाल नयी दर की मुहर लगाकर किया जायेगा. इसके अलावा इस बारे में सॉफ्टवेयर में जरूरी सुधार किया जा रहा है ताकि टिकट काउंटरों पर प्लेटफार्म टिकटों की संशोधित कीमतें ली जा सकें.

विज्ञप्ति के मुताबिक रेलवे के प्रमंडलीय प्रबंधकों (डीआरएम) को मेला और रैली जैसे खास अवसरों के दौरान प्लेटफॉर्मों पर होनेवाली भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को दस रुपये से और ज्यादा बढ़ाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version