मुसलिम का रोजाना खर्च 32.66 रुपये
नयी दिल्ली:देश में विभित्र धार्मिक समुदायों में मुसलमानों का जीवन स्तर सबसे नीचे आंका गया है और वे रोज औसतन सिर्फ 32.66 रपये (प्रति व्यक्ति) में जीवन यापन करते हैं. एक सरकारी सर्वे में ‘भारत के प्रमुख धर्म समूहों में रोजगार व बेरोजगारी की स्थिति’ में यह निष्कर्ष निकाला है. यह सर्वे राष्ट्रीय नमूना सर्वे […]
नयी दिल्ली:देश में विभित्र धार्मिक समुदायों में मुसलमानों का जीवन स्तर सबसे नीचे आंका गया है और वे रोज औसतन सिर्फ 32.66 रपये (प्रति व्यक्ति) में जीवन यापन करते हैं. एक सरकारी सर्वे में ‘भारत के प्रमुख धर्म समूहों में रोजगार व बेरोजगारी की स्थिति’ में यह निष्कर्ष निकाला है. यह सर्वे राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन (एनएसएसओ) ने कराया है.
प्रति व्यक्ति मासिक खर्च : इसके अनुसार, ‘अखिल भारतीय स्तर पर 2009-10 में सिख समुदाय के परिवारों में औसत मासिक प्रतिव्यक्ति खर्च (एमपीसीइ) 1659 रुपये, और मुसलिम परिवारों में औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 980 रपये रह.’ औसतन पारिवारिक एमपीसीइ को आय का प्रतीक माना जाता है और यह किसी परिवार के जीवन स्तर को परिलक्षित करता है. इस सर्वे के अनुसार हिंदू तथा ईसाइयों के लिए औसत एमपीसीइ क्रमश: 1125 रुपये और 1543 रुपये रहा. शेष पेज 17 पर
सरकार ने धार्मिक आधार पर प्रति व्यक्ति खर्च का कराया सर्वेकिसका कितना रोजाना खर्च (रु में)
मुसलिम 32.66
हिंदू 37.50
ईसाई 51.43
सिख 55.30