विहिप की यात्रा को मंजूरी मिलनी चाहिए: वेंकैया
हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को एहतियातन विशेष कदम उठाकर विहिप की अयोध्या से प्रस्तावित यात्रा को मंजूरी दे देनी चहिए. वेंकैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह एक लोकतांत्रिक देश है. उन्हें इजाजत दी जानी चाहिए और इसके लिए सावधानी […]
हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को एहतियातन विशेष कदम उठाकर विहिप की अयोध्या से प्रस्तावित यात्रा को मंजूरी दे देनी चहिए.
वेंकैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह एक लोकतांत्रिक देश है. उन्हें इजाजत दी जानी चाहिए और इसके लिए सावधानी बरती जा सकती है. उन्हें दिशानिर्देश भी दिये जा सकते हैं. देश में बहुत सी यात्राएं हो रही हैं . आप एक निश्चित समुदाय को यात्रा से कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के विहिप को 25 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रस्तावित चौरासी कोस यात्रा के लिए स्वीकृति नहीं देने के संबंध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में यह बात कही.
वेंकैया ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को कांग्रेस की केवल चुनावी चाल करार देते हुए कहा कि इससे सत्तारुढ़ दल को मत सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस को पहले इस प्रश्न का जवाब देना होगा कि वह 2004 में सत्ता में आने के बाद से पिछले साढे नौ वर्षों से सो क्यों रही थी? इस देरी का कारण क्या है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने विधेयक पारित हुए बिना कल योजना लागू कर दी. इस मामले पर अभी बातचीत चल रही है. वेंकैया ने कहा कि भाजपा सैद्धांतिक रुप से खाद्य सुरक्षा मुहैया कराए जाने की समर्थक है. पार्टी लोगों के लिए पोषण संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है.उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों को खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है.