चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा का बजट सत्र कल यहां शुरू होगा जिसके हंगामेदार रहने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम बजट पेश करेंगे. तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव होने से एक साल पहले यह बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के पास ही वित्त विभाग की जिम्मेदारी है.
सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. विपक्षी पार्टियों के राज्य की वित्तीय स्थिति, कर्नाटक के साथ कावेरी विवाद समेत कई मुद्दे इस सत्र के दौरान उठाने की उम्मीद है. राज्य सरकार और राजनैतिक दलों ने मेकेदातू में कावेरी नदी पर बांध बनाने के कर्नाटक के फैसले का विरोध किया है.
उन्होंने कहा कि यह साल 2007 में कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अंतिम आदेश का उल्लंघन है. वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि केंद्र कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करे.