सरकार करायेगी मोबाइल टावर के नजदीक रहने वालों को स्वास्थ्य अध्ययन

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन से 100 मीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अध्ययन करवाया जायेगा. राठौड ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय द्वारा मोबाइल टावर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:02 PM

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन से 100 मीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अध्ययन करवाया जायेगा.

राठौड ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय द्वारा मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन के संबंध में अध्ययन करवाया गया था. इस अध्ययन में मोबाइल टावर के आस पास के 300 मीटर की परिधि में रहने वाले लोगों ने सिरदर्द, शुष्क त्वचा, मोतियाबिंद से ग्रस्त होने की बात सामने आई हैं.
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शोध से संबंधित इन्टरनेशनल जरनल में भी मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन से केन्सर के रोक का भी जिक्र आया हैं.इससे पहले नगरीय विकास मंत्री राजपाल शेखावत ने स्पष्ट किया मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन अगर केंद्र द्वारा तय सीमा से अधिक निकलता है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version