आज झारखंड में भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में गंगीय क्षेत्रों के उपर बने विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भारी वर्षा होने की संभावना है.मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि उप-हिमालयी क्षेत्रों पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ तथा मध्यप्रदेश में भी भारी वर्षा होगी. जिस विक्षोभ के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 4:08 AM

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में गंगीय क्षेत्रों के उपर बने विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भारी वर्षा होने की संभावना है.मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि उप-हिमालयी क्षेत्रों पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ तथा मध्यप्रदेश में भी भारी वर्षा होगी. जिस विक्षोभ के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और कस्बों में भारी वर्षा हुई है वह मंगलवार को व्यावहारिक रुप से स्थिर बना हुआ था लेकिन अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि अब वह रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर झारखंड और आसपास के पश्चिम बंगाल तथा उत्तर ओडिशा के गंगा तटीय क्षेत्र के उपर बना हुआ है. इससे इन इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटे में कम दबाव वाले क्षेत्र के तौर पर कमजोर हो जाएगा.

दूसरी ओर दक्षिण उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के उपर बना चक्रवात कमजोर पड़ गया है. गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जगहों पर, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इस मौसम में देशभर में कुल मिलाकर 14 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version